February 5, 2025 2:18 pm

लखनऊ : सीएम योगी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित करने पहुंचे चंपत राय

  •  सीएम योगी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए मिला आमंत्रण 
  •  22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’
  • 400 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव भी होंगे शामिल

लखनऊ : श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित किया।

 

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “हम आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण देने आए थे… अयोध्या मुक्ति और मोक्क्ष की नगरी है जो लंबे समय बाद अपने मूल रूप में आ रही है।”

जल्द पूरा होगा मंदिर 

https://x.com/ShriRamTeerth/status/1717200915697152207?s=20

गवान श्री राम के मंदिर निर्माण का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है. जनवरी के दूसरे सप्ताह तक मंदिर तैयार हो जायेगा. इसके बाद दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में डॉ मोहनजी भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer