August 3, 2025 3:24 am

अयोध्या के सोहावल के पास अराजक तत्वों ने की वंदे भारत पर पत्थरबाजी, कई बोगियों के शीशे टूटे

Google

नई दिल्ली :। वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार पथराव की घटना सामने आई है। कुछ अराजक तत्वों ने अयोध्या के सोहावल के पास ट्रेन को निशाना बनाकर उसपर पत्थर फेंके। पत्थरबाजी में ट्रेन के बोगी शीशे टूट गए हैं। हालांकि गनीमत रही कि पत्थरबाजी में किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। वहीं, पथराव की घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही थी। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के अफसरों ने कहा है कि घटना के बारे में ट्रेन के ड्राइवर से जानकारी ली जाएगी।

आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से प्रतिदिन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही है। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer