- योगी सरकार में रामनगरी का तेज गति से हो रहा कायाकल्प
- -कच्चाघाट व महाराणाप्रताप पार्क के पास बनेगा चार्जिंग प्वाइंट
अयोध्या: श्रीराम की नगरी अयोध्या में योगी सरकार की विकास यात्रा जारी है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भव्य रूप में अस्तित्व में आने से पहले ही यहां विकास की तमाम योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस क्रम में केरल के सीएसएल कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और आइडब्ल्यूएआइ इनलैंड वाटरवेज अथारिटी आफ इंडिया की संयुक्त टीम ने गुप्तारघाट से लेकर अयोध्या तक घाटों का निरीक्षण किया। टीम ने इलेक्ट्रिक बोट के चार्जिंग प्वाइंटों के लिए दो जगहों को चिह्नित किया है। इनमें अयोध्या का कच्चा घाट और गुप्तारघाट के पास स्थित महाराणाप्रताप पार्क के बगल का स्थान शामिल है। इन्हीं दोनों जगहों पर जेटी की भी स्थापना की जाएगी, जिससे यात्री व पर्यटक इलेक्ट्रिक बोट पर चढ़ सकेंगे।
चार्जिंग प्वाइंट की स्थापना को लेकर पत्र मंडलायुक्त को सौंपा
आइडब्ल्यूएआइ के उप निदेशक अमित कुमार ने निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त गौरव दयाल से चिह्नित स्थलों की जानकारी साझा की। उप निदेशक ने चार्जिंग प्वाइंट की स्थापना को लेकर पड़ने वाली आवश्यकताओं का पत्र मंडलायुक्त को सौंपा। टीम में आइडब्ल्यूएआइ के तकनीकी सहायक अभिनव सिंह, सर्वेयर नितीश कुमार, पायलट मनोज कुमार, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के विशेषज्ञ शामिल रहे। चार्जिंग प्वाइंट वहीं स्थापित किया जा सकता है, जहां पानी के साथ बिजली की सुविधा उपलब्ध हो।