छत्तीसगढ़ : पंडरी थाना क्षेत्र में निवासरत एक निजी बैंक मैनेजर से महाराष्ट्र के ठग ने शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 10 लाख 50 हजार की ठगी कर ली. आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर बैंक मैनेजर ने पंडरी पुलिस में शिकायत कर दी, तो पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की है. आरोपी का नाम पुलिस द्वारा अक्षय दोड़ मोरे बताया जा रहा है.
शिकायतकर्ता रविश जान हारुण ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्षय दोड़ मोरे से उसका पुराना परिचय है. 2021 में आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसा इनवेस्टमेंट करने और मुनाफा दिलाने का झांसा दिया था. आरोपी की बातों में आकर बैंक मैनेजर रविश जान ने अक्टूबर से नवंबर 2021 के बीच किस्तों में आरोपी के खातों में 10 लाख 50 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए.
आरोपी ने अमाउंट पर 50 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया था. आरोपी ने तय समय पर पैसा नहीं दिया, तो बैंक मैनेजर ने पैसा वापस मांगे और दबाव बनाना शुरू किया. बैंक मैनेजर के दबाव बनाने पर आरोपी ने फोन बंद कर लिया. पीड़ित आरोपी से पैसा वसूलने के लिए महाराष्ट्र भी गया, लेकिन आरोपी उसे वहां नहीं मिला. आरोपी की इन हरकतों के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, तो पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है.





