छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में छापेमारी कर 2.8 करोड़ रुपये मूल्य की नकली आयुर्वेदिक दवाएं जब्त की हैं । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जब्त दवाओं को दर्द निवारक के रूप में बेचा जा रहा था।

नमूना परीक्षण से पता चला कि उनमें एलोपैथिक दवाएं (डाइक्लोफेनाक और एसिक्लोफेनाक और अन्य सामग्री) शामिल हैं। सूचना के आधार पर चार टीमों ने बजरंग आयुर्वेदिक एजेंसी (रायपुर), यशिका ट्रेडिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (रायपुर) और शारदा मेडिकल स्टोर (बलौदाबाजार-भाटापारा) में छापेमारी की.





