छत्तीसगढ़ के फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार विश्वास अभी भी चर्चा में बने हुए हैं. अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि ये वही अधिकारी हैं जिन्होंने 21 मई को कांकेर जिले के परलकोट डैम में पार्टी करते वक्त अपना फ़ोन गिरा दिया था और कालने के लिए लाखों लीटर पानी बहा दिया था.
10.50 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर के हिसाब से देना होगा पैसा
अब फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार विश्वास को जुर्माने के साथ पानी की एक-एक बून्द का हिसाब भी देना पड़ेगा. बता दें इस मामले में पहले ही उन्हें सस्पेंड किया जा चूका है. और अब जुर्माने के साथ 4.1 मिलियन लीटर पानी की एक-एक बून्द का पैसा देना होगा.
राज्य के सिंचाई विभाग ने 10.50 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर पानी की दर से हिसाब बनाया है. यानी राजेश कुमार विश्वास को 43,092 रु का भुगतान करना होगा. इसके अलावा 10,000 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा.