November 23, 2024 1:00 am

मुख्यमंत्री योगी कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हुए सम्मिलित

Chief Minister Yogi attended the meeting of the National Ganga Council in Kolkata

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल हुए. कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, क्षारखंड, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुई.

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि “राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण व ‘अर्थ गंगा‘ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘अर्थ गंगा‘ से जल व नदी के प्रति लोगों का भावनात्मक लगाव बढ़ा है। नदियों से जुड़े आर्थिक विकास की अवधारणा में विष्वास उत्पन्न हुआ है।

सीएम योगी पहुंचे पूर्वी कमान के मुख्यालय

इसके अलावा सीएम योगी वहां पहुंचे जहाँ पर ब्रिटिश सरकार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को गिरफ्तार कर रखा था। सीएम ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम के बैरक में रखा गया था. इसके साथ ही सीएम योगी ने सेना के संग्रहालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने युद्ध स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़े

चीन में आने वाला है बड़ा त्यौहार, विशेषज्ञों ने जताई चिंता

PM Modi Mother Heeraben Death News: मां को अंतिम विदाई देकर कर्तव्य पथ पर लौटे प्रधानमंत्री मोदी

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer