चीन में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिससे चीन की हालत खराब हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट आई थी, इसमें दावा किया गया था कि चीन में मेडिकल सुविधाओं की कमी हो गई है और अब एक और नई रिपोर्ट आई है, जिसने दुनिया भर के देशों की नींद उड़ा दी है।
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 90 करोड़ पहुंच गई है। बतादे चीन की आबादी 141.24 करोड़ है । यानी इस समय चीन की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना की चपेट में है।
कई देशों ने लगाया प्रतिबंध
चीन में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों पर चीन आने-जाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही जो भी लोग चीन से वापस आ रहे हैं, उनकी बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है।





