गया: तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा की जासूसी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. इसी के लिए बिहार के बोधगया में यात्रा के बीच पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा ‘अलर्ट’ जारी किया था.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की तरफ से मिला था इनपुट
‘संदिग्ध’ महिला का नाम सोंग शियाओलन है. गया पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के तरफ से मिली इनपुट के बाद चीनी जासूस की पुलिस तलाश कर रही थी. ‘खतरे’ की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चीन की महिला सोंग शियाओलन का ‘स्केच’ जारी किया था.
इसके अलावा पुलिस ने मीडिया के साथ चीनी महिला के पासपोर्ट और वीजा का विवरण भी साझा किया था. जिसके बाद आज गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें चीनी महिला की उम्र 50 साल है.
ये भी पढ़ें
Adani Group को कर्ज में डूबा बताने वालों को गौतम अडानी ने दिया जवाब
Corona in India: RT-PCR टेस्ट के बाद ही इन 6 देशों के यात्रियों को मिलेगी एंट्री
![UP Ka Agenda](https://i0.wp.com/upkaagenda.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230113-WA0001-3_uwp_avatar_thumb.jpg?resize=60%2C60&ssl=1)