- मराठा आरक्षण को लेकर सरकार का फैसला
- सीएम एकनाथ शिंदे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- बैठक में कई बड़े नेता हुए शामिल
महाराष्ट्र : मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में हंगामा बढ़ता जा रहा था। इस बीच महाराष्ट्र के विधायक भी इसकी मांग करने लगे और महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। इसी बीच मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि सरकार को समय देने के साथ प्रयासों पर भी भरोसा रखें। वहीं महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज इसको लेकर बैठक भी की।
सर्वदलीय बैठक फैसला
मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वयोवृद्ध नेता शरद पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कुल 32 नेताओं ने भाग लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में सभी इस बात पर सहमत हुए कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए…यह निर्णय लिया गया कि आरक्षण कानून के दायरे में होना चाहिए और अन्य समुदायों के साथ अन्याय किए बिना होना चाहिए।”
https://x.com/AHindinews/status/1719628139524202852?s=20
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “मैं मनोज जारांगे पाटिल से अनुरोध करता हूं कि सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें…यह विरोध एक नई दिशा लेने लगा है…आम लोगों को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने और राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।”
ये भी पढ़ें : भारत और बांग्लादेश के बीच 3 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन