November 1, 2025 1:58 am

बिहार में हिंसा के बाद HM अमित शाह का दौरा रद्द होने पर बोले सीएम नितीश

 रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटनाओं पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि “दुख की बात है। हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए”.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द किए जाने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा “कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है। राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है। हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है”.

आपको बता दें कि जिन जगहों पर हिंसा हुई थी वहां धारा 144 लागू कर दी गयी है. इसके साथ ही 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य कि तलाश कि जा रही है. अनुमान है कि इस मामले में अभी 50 से 60 लोग और गिरफ्तार होंगे.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer