देहरादून :। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ में चल रहे खराब हालत को देखते हुए आज वहां राहत कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र के जिन परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है उनके लिए शीतलहर को देखते हुए उन सभी परिवारों के लिए हीटर एवं अलाव की सुविधा प्रदान की जाए।
सचिव आपदा प्रबंधन से लेकर उक्त अधिकारियों को दिए ये निर्देश :
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग विस्थापित हो गए हैं उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाए।
- जोशीमठ क्षेत्र के विस्थापित लोगों की आजीविका के ऊपर कोई प्रभाव ना पड़े इसके लिए अभी से योजना बनाकर कार्य किया जाए।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को विस्थापित करने के साथ-साथ उन्हें सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।
- बोर्ड परीक्षाओं को नजदीक देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई एवं परीक्षा देने में किसी भी प्रकार से कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि उनके पुनर्वास एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी इसका गहनता से आकलन करें।