November 22, 2024 10:19 am

कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान का पलटवार

  • चुनाव से पहले BJP और कांग्रेस आमने-सामने 
  • एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्ववीट पर शिवराज सिंह चौहान का बयान
  • कमल नाथ और INDIA गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

भोपाल: कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं विकास का नारियल लेकर चलता हूं। मैं योजनाओं का शिलान्यास करता हूं नारियल फोड़ता हूं… मैं नारियल लेकर चलता हूं और वे ताला लेकर चलते हैं। उनकी सरकार आने पर वे BJP की योजनाओं पर ताला लगा देते हैं…”

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “..ऐसा लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ को दी है, और वे फ्रेंचाइजी लेकर किसी की नहीं सुन रहे हैं… अब वे INDIA गठबंधन, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से किसी की नहीं सुन रहे और अपनों को स्थापित करने में लगे हैं।”

क्या कहा था कमल नाथ ने 

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा “शिवराज जी ने अपने 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित प्रदेश बना दिया है। प्रदेश में बहन बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी से है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से है। मध्य प्रदेश की जनता ने अब इस सूरत को बदलने का संकल्प लिया है।

एक महीने बाद बनने वाली कांग्रेस की सरकार पहले से घोषित योजनाओं के अलावा बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक 2 लाख 51000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देगी। महिलाओं को महानगर की बसों में मुफ्त यात्रा के पास देगी।”

ये भी पढ़ें :- भारत के ऐक्शन के बाद कनाडा ने दी अंतरराष्ट्रीय कानूनों की दुहाई 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer