June 14, 2025 3:30 pm

 नई दिल्ली : समीक्षा बैठक में सीएम ने लिए कई बड़े फैसले, जानें ऑड-ईवन कबसे होगा लागू 

  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदुषण
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक
  • बैठक में स्कूल बंद और ऑड-ईवन को लागू करना हुआ तय

नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में बड़ी बैठक की गई। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने ऐलान किया कि दीपावली के अगले दिन से 7 दिन के लिए ऑड-ईवन लागू कर दिया जाएगा.

यानी कि यह 13 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा. इसके साथ ही दिल्ली के 11वीं तक के सभी स्कूलों को 10 तारीख तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुला रहेगा।

प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तापमान में गिरावट और हवा में ठहराव के चलते दिल्ली का प्रदूषण बढ़ा है. प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. 365 दिन प्रदूषण कम करने पर काम हो रहा है. बैठक में सीएम केजरीवाल को बताया गया कि यहाँ में दीर्घकालिक योजनाओं पर कम हो रहा है। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई गई है।

पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक

समीक्षा बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल को जानकारी दी गयी है। बैठक में बताया गया कि प्रदूषण फैला रही कई गाड़ियों का चालान काटा गया है। अब तक 74 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कुल 12,769 जगहों का निरिक्षण किया गया है. वहीं पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए 210 पुलिस टीमें गठित की गई हैं. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer