February 14, 2025 10:57 pm

Atal Bihari Vajpayee की जयंती की पूर्व संध्या पर CM Yogi ने कवि सम्मेलन कार्यक्रम को सम्बोधित किया

cm-yogi-in-Scientific-Convention-Center-Lucknow

25 दिसंबर यानि की कल पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है। उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

सीएम योगी ने कहा कि देश और दुनिया में भारत को गौरव की अनुभूति करवाने के लिए किये गए योगदान का स्मरण करते हुए स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी को मै शासन और प्रदेश की जनता की तरफ से नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

अटल जी के योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता

ये हम सबका सौभाग्य है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के पूर्वज उत्तर प्रदेश कि धरती से ही एमपी की भूमि पर गए थे। उनकी पैतृक भूमि आज भी यूपी में ही है। जहाँ पर पर्यटन विकास के अनेक कार्यक्रमों को लेकर सरकार काम कर रही है। यूपी को ही उन्होइने अपने कर्म साधनमना की भूमि बनाया है। एक पत्रकार के रूप में, एक साहित्यकार के रूप में, जनप्रतिनिधि के रूप में और एक प्रधानमंत्री के रूप में भी। और लखनऊ का ये सौभाग्य है कि 5 बार सांसद के रूप में देश की संसद में प्रतिनिधित्व करने के साथ ही 3 बार देश के पीएम बनने का दायित्व भी अटल जी ने निर्वाहित किया था। उनके योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या में आयोजित कवि सम्मलेन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कवि कुमार विश्वास, सर्वेश अस्थाना और हेमंत पांडे भी मौजूद रहे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer