मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे के लिए मुंबई पहुंचे. यहाँ आयोजित प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में वे शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीते साढ़े पांच वर्षों में ‘उत्तम प्रदेश’ बना है और अब ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।
कोरोना के दौरान सभी को सहारा दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ चुनौतियाँ देख पलायन नहीं करता, सामना करता है। सदी की सबसे बड़ी महामारी Corona के दौरान जब प्रवासियों के समक्ष पलायन का संकट आया तो यूपी ने सबको सहारा दिया। प्रवासी हो या निवासी सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आज का उत्तर प्रदेश आत्मविश्वास से भरा है और आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते 5-6 वर्षों में यूपी में हुए बदलाव के आप सभी साक्षी रहे हैं। 5 वर्ष पहले जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज वह विकास की नई कहानी कह रहा है। आजमगढ़ के लोगों को इसी मुम्बई में धर्मशाला तक नहीं मिलती थी, आज उसी आजमगढ़ में एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी बन रही है। अब उत्तर प्रदेश का युवा अपनी पहचान छिपाने को विवश नहीं है, गौरव के साथ कहता है ‘मैं उत्तर प्रदेश वाला हूँ।’
बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और भूमाफिया से छुटकारा दिलवाया
सीएम योगी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा 2017 के पहले प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, गरीब और व्यापारी असुरक्षा के संकट से घिरे रहते थे। सरकार गठन के साथ हमने 2 विषयों पर फोकस किया। सबसे पहले हमने बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और तय किया कि प्रदेश में कोई भी अवैध गतिविधि संचालित न हो। और फिर, अवैध स्लॉटर हाउस हों या गरीबों के जमीन पर अवैध कब्जे, सब बंद कराए।
सीएम ने कहा हमने एंटी भूमाफिया टास्क फ़ोर्स बनाया और अवैध रूप से कब्जा हुई भूमि छुड़ाई और आज वहां विकास की अनेक परियोजनाएं चल रही हैं। जब हमने बेटियों की सुरक्षा के लिए काम किया तो कुछ लोगों ने हमारी सोच पर सवाल खड़े किए, लेकिन जब चुनाव का समय आया तो इन्हीं सुरक्षित माताओं-बहनों और बेटियों ने पीएम मोदी की नीतियों पर अपना विश्वास जताया।





