December 5, 2025 7:03 am

सीएम योगी ने फ्लैट्स की चाबियां सौंपने से पहले किया दिल जितने वाला काम 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 76 फ्लैट्स की चाबियां गरीबों को सौंपी. लेकिन इससे पहले उन्होंने जो किया वो चर्चा का विषय बन गया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बता दें ये फ्लैट्स प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बनवाये गए हैं। इनकी कुल संख्या 76 है और इससे उन 76 परिवारों को बड़ी रहत मिली है.

क्या किया सीएम योगी ने 

आम तौर पर ऐसा होता है कि सीएम या मंत्री किसी चीज का उद्घाटन करते हैं और लोगों को लाभान्वित करके चले जाते हैं. लेकिन सीएम योगी ने खुद फ्लैट्स का निरीक्षण किया. उन्होंने फ्लैट्स में लगे नल को चेक किया कि उसमें पानी आ रहा है या नहीं.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने लाभार्थियों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. मीडिया से बात करते हुए एक लाभार्थी ज़ाहिदा फातिमा ने भावुक होते हुए बताया, “मुझे बहुत खुशी है। यह मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो। हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer