November 22, 2024 2:32 am

सीएम योगी ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की नई वेबसाइट का किया शुभारंभ

uppsc

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था तथा आयोग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोग की भावी योजनाओं, चयन कैलेंडर आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सीएम योगी ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विगत साढ़े पांच वर्ष में राज्य सरकार ने एक निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से चयन प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करते हुए साढ़े पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है। इस महत्वपूर्ण कार्य में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बड़ी भूमिका रही है।

बार-बार नहीं देनी होगी डिटेल्स

आगे सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ हो रही ओटीआर व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी। इस वेबसाइट (https://otr.pariksha.nic.in/) के माध्यम से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन करने की सुविधा 24×7 उपलब्ध होगी। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था के आयोग बधाई का पात्र है।

नई व्यवस्था OTR में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी। साथ ही, सरकारी नौकरी की भिन्न-भिन्न अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में OTR में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी। OTR में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी। इससे अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।

सारी सुविधा एक ही पोर्टल पर

आगे सीएम योगी ने कहा कि अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि OTR किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है, जिसके माध्यम से आवेदक को अपनी Profile बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है।

वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित समस्त अद्यतन सूचनाओं का समावेश करने का प्रयास किया गया है, ताकि समस्त अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर आवेदन, परीक्षा, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, चयन, कट ऑफ माकर्स एवं आयोग से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं प्राप्त हो सकें।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer