January 14, 2025 4:13 am

मौका मिला तो आमजन को तबाह कर देगा माफिया

माफिया हावी होंगे तो बाधित कर देंगे विकास : सीएम योगी

यूपी में शरारत के तहत कमजोर किया गया था सहकारिता को :सीएम योगी

डीसीएफ के नवनिर्मित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

GORAKHPUR मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता हो या अन्य कोई क्षेत्र, यदि उसमें माफिया हावी होंगे तो विकास बाधित कर देंगे, आमजन को तबाह कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले यही होता था। पर, आज उत्तर प्रदेश में माफिया गिरोहों पर शिकंजा कस दिया गया तो न केवल प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है बल्कि विकास के बड़े बड़े कार्य हो रहे हैं और लोगों की आय बढ़ रही है।

एक लंबे दौर तक गैंगवार के कारण गोरखपुरवासियों पर पहचान का संकट था

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के नथमलपुर में जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) लिमिटेड के नवनिर्मित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक लंबे दौर तक गैंगवार के कारण गोरखपुरवासियों पर पहचान का संकट था। यहां उद्यमी निवेश नहीं करना चाहते थे, बैंक युवाओं को लोन नहीं देते थे। विकास के बड़े कार्य नहीं होते थे। अगर विकास की कोई बड़ी परियोजना आ भी गई तो माफिया ठेका हथियाने को हावी हो जाते थे, नतीजा होता था गैंगवार।

सहकारिता आंदोलन भारत के विकास की आत्मा रही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत के विकास की आत्मा रही है। जिन राज्यों ने इसकी मूल अवधारणा और महत्व को समझ लिया वे विकास में आगे निकल गए। जिन राज्यों में सहकारिता की उपेक्षा हुई या सहकारिता गलत लोगों के हाथ में चली गई, वे राज्य पिछड़ गए। राज्य के पिछड़ने से प्रति व्यक्ति आय पर भी नकारात्मक असर पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शरारत के तहत सहकारिता को कमजोर किया गया। 2017 के पूर्व यूपी के 16 जिला सहकारी बैंकों के लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निरस्त कर दिए थे। इन बैंकों में पैसा जमा करने वाले छोटे किसान और छोटे व्यापारी तबाह थे। बेटी की शादी के लिए भी पैसा नहीं निकल पा रहा था। सीएम योगी ने कहा कि आज सरकार के सहयोग से कई बैंक फिर से खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सहकारिता का फैलाव किया है। इसके लिए अलग से मंत्रालय गठित किया है जिसकी कमान गृहमंत्री अमित शाह के पास है। सहकारिता के जरिये सबकी सहभागिता से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

छोटी जोत के किसानों के बीच बनाएं सहकारिता का मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी जोत के किसानों के बीच एफपीओ बनाकर और अलग अलग कार्यों जैसे खाद्य प्रसंस्करण, भण्डारण आदि से किसानों को जोड़कर सहकारिता का मॉडल खड़ा किया जा सकता है। इन मॉडलों से बड़ी संख्या में लोग प्रेरित होंगे और रोजगार भी बढ़ेगा। सीएम योगी ने बताया कि सरकार वेयरहाउस बनाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। यदि किसानों को जोड़कर वेयरहाउस बनेंगे तो उनकी आय के नए स्रोत भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसान को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के साथ उनकी आय बढ़ाने को सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों की आय बढ़ेगी तो प्रदेश व देश की समृद्धि पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।

आजीविका के अवसर बढ़ाएगा डीसीएफ का व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

मुख्यमंत्री ने डीसीएफ द्वारा बनवाए गए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के लिए निवर्तमान सभापति गुलाब रध्वज सिंह व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में अतिक्रमण और अराजकता की चपेट में रहे स्थान पर बना यह कॉम्प्लेक्स 20 दुकानों के जरिये 20 आजीविका के अवसर बढ़ाएगा। यही सहकारिता है। उन्होंने कहा कि संस्था के बारे में सोचने और ईमानदारी से प्रयास करने वालों का कार्यकाल ही यशस्वी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सहकारी संस्थाओं को डीसीएफ गोरखपुर की तरह आय बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ताकि सरकार पर निर्भरता कम हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डीसीएफ व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में डीसीएफ की सभापति श्रीमती सुमन सिंह व निवर्तमान उप सभापति गुलाब रध्वज सिंह उर्फ महंथ सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के सभापति संतराज यादव, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, मार्कण्डेय राय, राधेश्याम सिंह, डॉ विभ्राट चंद कौशिक, नरेंद्र रध्वज सिंह, सुनील रध्वज सिंह, विशाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer