मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय मुंबई दौरे पर है. वे उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट लाना चाहते है. इसके साथ ही वे यूपी में बन रही फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा कर रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मुलाकात की.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में बनने वाली वेब सीरीज़ पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25% तक की छूट दी जाएगी. आगे सीएम योगी ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की फिल्म सिटी से दूरी मात्र 10 मिनट की होगी.
सीएम के साथ बैठक में इन हस्तियों ने की शिरकत
इस बैठक में रवि किशन, कैलास खेर, सोनू निगम, बोनी कपूर, मधुर भंडारकर, राजकुमार संतोषी, ओम राउत, मनोज मुंतशिर, सुनील शेट्टी, सुभाष घई, मनोज जोशी, अनिल शर्मा, जैकी श्रॉफ, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, मनमोहन शेट्टी और राहुल मित्रा जैसी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. वहीँ इससे पहले 04 जनवरी को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से भी सीएम योगी ने मुलाकात की थी.





