उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने देश के किसानों के कल्याण के लिए पूर्व पीएम के संघर्ष को याद किया।
सीएम योगी ने शुक्रवार सुबह Lucknow में विधानसभा के मुख्य द्वार पर स्थापित पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी ने ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएम योगी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, “महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।” इसके साथ ही सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर ’किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर आज लखनऊ में विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) के लिए ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया और सभी कृषकों का हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई दी।
