दिल्ली. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का पहला बयान सामने आया है.
सीएम ने कहा कि अब कोई अपराधी व्यापारियों को धमका नहीं सकता है. उत्तरप्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है. सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश साल 2017 से पहले दंगे के लिए जाना जाता था.
हर दूसरे दिन दंगा होता था. 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए. लेकिन 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई और अब आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के कलंक को हम मिटा चुके हैं. पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरु हो, वहाँ से उत्तरप्रदेश शुरु होता थ. आज ये दूर हो गया है. 75 मे से 71 जनपद अंधेरे मे होते थे. आज उत्तरप्रदेश के गाँवों में स्ट्रीट लाइट्स जगमगाती हैं.