लखनऊ:। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घरेलू निवेशकों को साधने में जुटी टीम योगी शुक्रवार को चंडीगढ़ में रोड शो करेगी। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड धर्मेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का एक दल रोड शो के लिए चंडीगढ़ पहुंच गया है। होटल ताज में आयोजित होने वाले रोड शो में टीम योगी निवेशकों के समक्ष ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की तस्वीर रखेगी। साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के बारे में बताते हुए उद्यमियों को यूपी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त :
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 10-12 फरवरी को राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जीआईएस-23) का आयोजन किया जाएगा। निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दुनिया के 16 देशों में रोड शो कर चुकी है। इससे 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हो चुके हैं।
विदेशी रोड शो की सफलता के बाद सरकार द्वारा 5 जनवरी से देश के प्रमुख सात शहरों में भी रोड शो का आयोजन किया जा चुका है। इससे अब तक लगभग 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। 27 जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाला रोड शो आठवां एवं अंतिम है, जहां से सरकार को भारी संख्या में निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने की उम्मीद है।





