November 21, 2024 6:38 pm

Israel Hamas War : युद्ध के बीच हमास के दावे से बढ़ी दुनियाभर के देशों की चिंता

  • इजराइल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी
  • हमास ने 35000 लड़कों को किया तैनात
  • युद्ध के बीच सऊदी का बड़ा बयान

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध और खतरनाक हो सकता है।क्योंकि अब हमास भी अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार इजरायल के ग्राउंड अटैक के खिलाफ हमास की तैयारी है. हमास ने कहा है हमारे 35 हजार लड़ाके तैनात हैं।

7 अक्टूबर से शुरू हुए युद्ध में अब तक 5,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी और 1,400 से अधिक इज़राइली मारे जा चुके हैं। वहीं बीते सोमवार की रात को हमास के लड़ाकों ने दो बुजुर्ग बंधकों को रिहा कर दिया। इससे पहले 2 अमेरिकी नागरिकों को हमास द्वारा रिहा किया गया था। वहीँ कई देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह Hamas के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया।

क्या कहा सऊदी ने ?

इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध का असर दुनियाभर के देशों पर पड़ने लगा है। विश्व बैंक के अध्यक्ष ने मंगलवार को सऊदी अरब में एक निवेशक सम्मेलन में कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध वैश्विक आर्थिक विकास को “गंभीर” झटका दे सकता है।

इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां तेल अवीव पहुंचे। बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल का दौरा कर चुके हैं। इजरायली सेना ने एक बार फिर हमास के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इजराइल ने हमास को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए स्पेशल प्लान बना रहा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer