इस्लामाबाद: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बहुत ख़राब है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाक सरकार की क्लास लगा दी है. IMF ने पाकिस्तान सरकार को कुछ सलाह दी है और जवाब माँगा है.
IMF ने हाल ही में संपन्न कर्मचारी स्तरीय यात्रा के दौरान मुद्रास्फीति (inflation) पर अंकुश लगाने के लिए आक्रामक रुख अपनाने का आग्रह किया और ब्याज दरों (interest rates) को बढ़ाने को कहा है. IMF ने सवाल किया कि पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट पर क्या कदम उठाए हैं.
GST दर बढ़कर होगी 25%
पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से IMF ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर सरकार रक्षा खर्च में कटौती नहीं कर सकती है, तो उन्हें अतिरिक्त राजस्व के लिए उपभोक्ता वस्तुओं पर GST दर को 25% करना चाहिए. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार कई उपभोक्ता वस्तुओं पर 25% जीएसटी लगाने की तैयारी में है.
