June 15, 2025 1:28 pm

दिल्ली: बैटिंग महादेव एप को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस ने किया पलटवार 

  •  बैटिंग महादेव एप को लेकर BJP और कांग्रेस आमने-सामने 
  • CM भूपेश बघेल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लगाया था आरोप
  • अब कांग्रेस ने BJP पर किया पलटवार

दिल्ली: बैटिंग महादेव एप में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का नाम जुड़ने के बाद से BJP और कांग्रेस सीधे तौर पर आमने-सामने आ गयी हैं। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के लिए मुख्य हथियार ED और IT बन जाती है। हमने कर्नाटक चुनाव में देखा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने 100 से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवारों पर रेड की… अब मिजोरम समेत सभी 5 राज्यों में जनता का मूड बिल्कुल साफ है।

सभी राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है…उनके पास एक ही हथियार ED है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों में हमारी सरकार लोकप्रिय है और योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं… लेकिन उनका एक ही लक्ष्य है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाना है।”

क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “…भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझपर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं… हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप (भाजपा) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।”

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘कमलनाथ सरकार आयी तो कई योजनाएं हो जाएँगी बंद’ 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer