कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां तरह-तरह के वादे कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने भी एक कई वादे किये है.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने चार गारंटी दी है। हम कर्नाटक की हर महिला को हर महीने 2000 रुपए देंगे। हम 18-25 साल के युवाओं को 2 साल तक 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए महीना देंगे। BPL परिवारों को 10 किलो चावल मुफ्त देंगे.
इसके साथ ही उन्होंने एक वादा आम आदमी पार्टी वाला भी किया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम हर घर में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। आगे उन्होंने कहा कांग्रेस ने 80% सीटों की घोषण कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला.





