राजस्थान में होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आज इस पर चर्चा के लिए कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणूगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं।
इस बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी AICC मुख्यालय पहुंचे। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस बार सचिन पायलट सीएम बनने के लिए आला कमान से बात कर सकते हैं.
इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन किसी वजह से उनकी ये बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.





