राहुल गाँधी की सदस्य्ता रद्द होने पर कांग्रेस नेता संसद आज काले कपड़े पहनकर पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर जो मामला दर्ज़ किया गया वह मेरे शहर कोलार का है। आपने कोलार शहर में दिए भाषण का सूरत में मामला दर्ज़ किया। आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी जिससे आप पुलिस, प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को बदनाम कर सकें.
#WATCH | Congress chief Mallikarjun Kharge says, "Our message is-Save democracy & Constitution. If you take law into hands,democracy will be ruined & nobody would have freedom of speech. Adani has become a tall figure. Why is Govt silent? He earned money illegally. We want JPC." pic.twitter.com/7VMbl6eucP
— ANI (@ANI) March 27, 2023
आगे उन्होंने कहा कानून को अगर हाथ में लिया जाएगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, किसी को बोलने की आज़ादी नहीं रहेगी और इसलिए हम ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अडानी आज जो इतना बड़ा आदमी बन गया है उसपर सरकार क्यों चुप है, हम इस मुद्दे पर JPC चाहते हैं.
वहीँ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “राहुल गांधी पिछड़ो का अपमान कर रहे हैं। काले कारनामे, फिर काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं। राहुल गांधी में इतना अहंकार है कि उन्होंने माफी नहीं मांगी और कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना। एक व्यक्ति की वजह से ये सत्र नहीं चलने दे रहे”.
 
   
								 
											 
				





