कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की अध्यक्षता अयोग्य घोषित करते हुए समाप्त कर दी गयी है. इससे कांग्रेस में काफी आक्रोश है और आज यूथ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने वाला है.
वहीँ कांग्रेस के बड़े नेता आज संसद में काले कपडे पहनकर पहुंचे. इसके साथ ही विपक्षी दलों के कुछ नेता भी कांग्रेस के साथ इस फैसले का विरोध करेंगे. उनका ये प्रदर्शन लम्बे समय तक होने वाला है. राहुल की सदस्य्ता रद्द होने पर प्रियंका गाँधी वाड्रा ने BJP और पीएम मोदी पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?
कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है”.
वहीँ बीजेपी का इस आरोप पर कहना है कि राहुल गाँधी ने पूरी कमियूनिटी को टारगेट किया और कोर्ट में दोनों पक्षों की बातें सुनते हुए कोर्ट ने ये सजा दी है. इसमने बीजेपी का कोई हाथ नहीं है.
 
   
								 
											 
				





