शिलॉन्ग/कोहिमा. आज मंगलवार को मेघालय (Meghalaya) और नागालैंड (Nagaland) में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस शपथ ग्रहण समारोह में मेघालय में 11 मंत्रियों के CM कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) ने शपथ ली.
आपको बता दें कि मेघालय में NPP, BJP, UDP और PDF की गठबंधन वाली सरकार बनी है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने दी बधाई
मेघालय में सर्कार बनने और सीएम के रूप में चुने जाने को लेकर कॉनराड संगमा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी. इसके साथ ही पीएम ने उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भी बधाई दी. इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी को बधाई दी.





