कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था. जिसपर अब राजनीति शुरू हो गयी है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनसे इस प्रकार कि उम्मीद नहीं थी.
उन्होंने कहा कि “हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस प्रकार के बयान की उम्मीद नहीं की थी। उन्हें कोई माफ नहीं करेगा। उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए”.
वहीँ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “यह दुखद है राजनीति में ऐसी भाषा के इस्तेमाल को कोई सही नहीं ठहरा सकता। कर्नाटक चुनाव में जनता ज़रूर इसका जवाब देगी और BJP प्रचंड बहूमत के साथ कर्नाटक में अपनी सरकार बनाएगी”.
क्या कहा था मल्लिकार्जुन खड़गे ने?
कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि “प्रधानमंत्री मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी”…
 
   
								 
											 
				





