इस समय देश में भारत और INDIA नाम को लेकर राजनीति में घमासान मचा हुआ है. विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा तो खबर आयी की सरकार पूरी तरह से देश का नाम भारत करने वाली है. अब इसपर विपक्ष की प्रतिक्रिया आने लगी है.
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि “हमें ‘भारत’ शब्द से कोई घबराहट नहीं है। हमारे नारे में भी ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ है। जिसे ‘भारत’ से आपत्ति होगी वह हिंदुस्तानी नहीं है। पहले प्रधानमंत्री ने इंडियन मुजाहिदीन बोला, वह नहीं चला। ईस्ट इंडिया कंपनी बोला, वह भी नहीं चला। घमंडिया जैसा शब्द इस्तेमाल किया, जो शब्दकोश तक में नहीं, वह भी नहीं चला। यह निराशा आपको बहुत कमजोर, बेबस दिखा रहा है.
अनुराग ठाकुर ने किया इंकार
देश का नाम भारत करने को लेकर अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया की क्या सरकार इसी लिए संसद का विशेष सत्र बुला रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि “इस वजह से संसद का सत्र नहीं बुलाया जा रहा है”. इस बात से क्लियर हो जाता है कि सरकार अभी नाम बदलने के मूड़ में नहीं है.





