चीन में लगातार कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है, तो दूसरी ओर मुर्दाघर लाशों से भरते जा रहे हैं. हाल ही में आये आंकड़ों ने सभी को डरा दिया है.
अस्पताल ने की थी भविष्यवाणी
बता दें, हाल ही में, शंघाई के एक अस्पताल ने यह भविष्यवाणी की थी कि शहर के ढ़ाई करोड़ लोगों में से आधे इस वायरस से संक्रमित हो जाएंगे. ऐसा होता नज़र भी अब आ रहा है. क्योंकि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है.
पिछले कुछ दिनों से शंघाई में आपातकालीन कॉल नंबर पर 48,534 कॉल किए गए और एंबुलेंस ने 7,400 फेरे लगाए. ये रिपोर्ट चीन से आये आंकड़ों को सच मैंने पर मजबूर कर रही है. इसने दुनियाभर के देशों की नींद को उड़ा दिया है.