April 30, 2025 1:14 am

COVID-19: चीन की वुहान लैब से दुनिया में फैला था कोरोना!

corona-was-spread-in-the-world-from-chinas-wuhan-lab
FILE - President Joe Biden listens as he meets virtually with Chinese President Xi Jinping from the Roosevelt Room of the White House in Washington, Monday, Nov. 15, 2021. Just 40% of U.S. adults approve of how President Joe Biden is handling relations with China, a new poll shows, with a majority anxious about Beijing's influence as the White House finds its agenda increasingly shaped by global rivalries. (AP Photo/Susan Walsh, File)

वॉशिंगटन: ये बात सभी जानते है कि चीन से निकले कोरोना ने दुन‍िया में भयंकर तबाही मचाई थी. इसको लेकर कई बार दावा भी क‍िया गया था क‍ि कोरोना की उत्पत्ति चीन में वुहान की एक प्रयोगशाला से ही हुई थी.

अब अमेर‍िका (America) की ओर से इस बारे में कई खुफिया जानकारी भी साझा की गई हैं. FBI के न‍िदेशक क्रिस्टोफर रे (Christopher Ray) ने पुष्टि करते हुए कहा है क‍ि ब्यूरो ने आकलन किया है कि corona महामारी की उत्पत्ति चीन के वुहान में प्रयोगशाला घटना से हुई है.

क्या था आरोप

बता दें चीन पर आरोप लगा था कि वो बायो वेपन बना रहा था. इस बीच परिक्षण के दौरान Corona Virus लैब से बाहर निकल गया. वहीँ एक और कहा जा रहा था कि ये वायरस चमगादड़ से इंसानों में फ़ैल रहा है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer