November 21, 2024 6:26 pm

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में 6050 नए केस…

coronas-speed-increased-concern-6050-new-cases-in-last-24-hours
Google

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।

इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

देश में ऐसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार

  • सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख हुई.
  • 23 अगस्त 2020 तक 30 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए.
  • पांच सितंबर 2020 तक 40 लाख से अधिक संक्रमित हुए.
  • संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख पहुंचे.
  • 28 सितंबर 2020 तक 60 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए.
  • 11 अक्तूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्तूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 तक आकड़ा 90 लाख के पार पहुंचा.
  • 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के कुल मामले एक करोड़ से अधिक हो गए.
  • चार मई 2021 को संक्रमितों की आंकड़ा दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंचा.
  • पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer