नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब इससे अन्य देश भी प्रभावित हो रहे है व अलर्ट मोड में आ गए है। इसे देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले है। इस बैठक में वे कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हो गयी हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले है। वहीँ उत्तर प्रदेश में पहले ही कोरोना से निपटने कि तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए है।
सब वेरियंट ने मचाई तबाही
चीन की इस समय 60% आबादी ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट की चपेट में आ चुकी है। अस्पतालों में बेडों की कमी हो गयी है और डॉक्टर्स की भी। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि भारत में भी इसके तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
जिसे देखते हुए अब एयरपोर्ट पर एक बार फिर से यात्रियों की जाँच की जाएगी और जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिलेंगे उन्हें होम आईसोलेशन में रखा जायेगा।
