November 22, 2024 2:30 am

Covid 19 : क्या दूसरी बूस्टर डोज की है जरुरत

corona in india

नई दिल्ली: चीन में कोरोना के आतंक के बाद भारत सरकार एक्टिव मोड में आ गयी है और एयरपोर्ट्स पर जाँच शुरू कर दी है. इसके साथ ही कोरोना के नियमों का पालन सभी से करने कि अपील की है. लेकिन इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या दूसरी बूस्टर डोज कि जरुरत है या नहीं.

इस मामले पर केंद्र सरकार ने साफ किया है कि “फिलहाल वैक्सीन के दूसरे बूस्टर डोज की जरुरत नहीं है. केंद्र सरकार पहले देश में पहली ही बूस्टर ड्राइव को पूरा करना चाहती है.” लोगों को सिर्फ अभी सावधानी बरतने की जरुरत है. जैसे मास्क लगाना और हाथों को धोने के बाद ही कुछ खाना.

भारत में कितने है कोरोना केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 134 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,582 है. वहीँ अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer