December 5, 2025 4:33 am

सिर्फ एक दिन में इस ऐप को करोड़ों लोगों ने किया डाउनलोड, YouTube को भी किया फेल

सिर्फ एक दिन में इस ऐप को करोड़ों लोगों ने किया डाउनलोड, YouTube को भी किया फेल

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ था, जिसमें गुजरात टाइटंस की जीत हुई थी। इस बार Jio Cinema IPL का प्रसारण कर रहा है। कंपनी ने 23,000 करोड़ रुपये में आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी का यह फैसला बिल्कुल सही था। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईपीएल के पहले मैच के दौरान करीब 6 करोड़ लोगों ने जियो सिनेमा ऐप के जरिए आईपीएल देखा था। इसके साथ ही 1.6 करोड़ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने लगातार मैच का लुत्फ उठाया। हैरानी की बात यह है कि इस ऐप को 1 दिन के अंदर 2.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

यह रिकॉर्ड सिर्फ एक दिन में बनाया है

आप सभी अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। YouTube की मासिक व्यूअरशिप लगभग 514 मिलियन है। आईपीएल के पहले मैच की कुल व्यूअरशिप करीब 50 करोड़ थी। यानी सिर्फ 1 दिन के लिए Jio Cinema की व्यूअरशिप YouTube के मंथली व्यूअरशिप के आसपास है। यह पहली बार नहीं है जब Jio Cinema स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग को लेकर सुर्खियों में आया है। इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान 3.2 करोड़ यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच देखा था।

इस तरह आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं

अगर आप भी फ्री में IPL का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल फोन में Jio Cinema ऐप डाउनलोड करें। इसे आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार आप आईपीएल को 12 भाषाओं में और अलग-अलग कैमरा एंगल से देख सकेंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer