मुंबई :। शरद पवार के बेहद करीबी और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बीजेपी के साथ जाने पर स्पष्टीकरण दिया है। पटेल ने कहा कि अगर हम बीजेपी के साथ गए तो वह भी हमारे साथ आई है। आज की परिस्थिति में जो फैसला लिया गया है, वह महाराष्ट्र की भलाई के लिए है। एनसीपी के तौर पर ही फैसले लिए गए हैं। पार्टी के विधायकों का समर्थन अजित पवार के साथ है।
सुप्रिया सुले से मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके विचार अलग हैं। मगर पार्टी में फैसला होता है, उसका पालन सभी करते हैं। अजित पवार को सम्मानजनक मंत्रालय मिलेगा। एनसीपी के मंत्रियों को शिंदे मंत्रिमंडल में सम्मान के साथ योगदान का मौका मिलेगा।
प्रफुल्ल पटेल से जब यह पूछा गया कि एकनाथ शिंदे गुट के नेता लोकसभा चुनाव में 22 सीटों की मांग कर रहे हैं। ऐसे में एनसीपी को कितनी सीटें मिलेंगी? जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस पर फैसला चर्चा के बाद किया जाएगा।
केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने इनकार किया। उन्होंने कहा कि अभी तक इस विषय उनकी चर्चा गृहमंत्री या केंद्र के नेताओं से नहीं हुई है। देंवेंद्र फड़णवीस ने इस गठबंधन की भूमिका बनाई है।
प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि बीजेपी के साथ गठबंधन का फैसला बहुमत के आधार पर किया गया है। इसका फैसला अकेले अजित पवार ने नहीं किया है। उन्होंने इशारों में शरद पवार पर आरोप लगाया कि अभी तक जो फैसले लिए गए, उसमें पार्टी के बड़े नेताओं की राय नहीं ली गई।





