- छठ महापर्व को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
- 1000 से ज्यादा घाट बनाने की तैयारी
- घाटों के साथ अन्य कई सुविधा भी देगी सरकार
Chhath Puja: दिवाली के बाद शुरू होने वाले छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। यूपी-बिहार से सटे राज्यों में इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी है और कई घाट बनाने का फैसला किया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ की तैयारियों में किसी भी तरह की कमी न रह जाए इसको लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ लगातार दूसरी बार उच्चस्तरीय बैठक की। बता दें हर साल छठ पर श्रद्धालुओं को यमुना नदी का पानी साफ न होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर BJP दिल्ली सरकार को घेरती रहती है।
छठ घाट के साथ अन्य सुविधाएं भी
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिल्ली में 1,000 से ज्यादा छठ घाट तैयार किये जायेंगे। जहां सरकार साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप समेत सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाएगी. वहीं कई घाटों पर मैथिली-भोजपुरी अकादमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2023: आज है हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि
