December 5, 2025 12:12 pm

Delhi Weather: नैनीताल से भी ज्यादा ठंडी दिल्ली में, दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Delhi Weather

दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ठण्ड का कहर जारी है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 4.4 और 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जो कि नैनताल और देहरादून से भी कम था. मौसम विभाग ने अब ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक पहड़ों पर हो रही बर्फ़बारी और मैदानी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से राजधानी के तापमान में गिरावट आयी है. बता दें नैनीताल का न्यूनतम पारा 6 डिग्री रहा, जबकि देहरादून का तापमान 4.5 डिग्री रहा.

दो दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में आने वाले 2 दिनों तक भीषण शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. जिससे तापमान में और कमी आ सकती है. जिससे घाना कोहरा और हलकी बारिश भी होगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer