नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) को उसका मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया. इन दोनों पदों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने आसानी से क़ब्ज़ा कर लिया, लेकिन स्थायी समिति पर अधिकार को लेकर सदन में जंग शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी की दोनों तरफ़ से हाथापाई, पानी की बोतलों से एक-दूसरों पर वार शुरू हो गया.
बता दें सदन में अब स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होना हैं, जिनमें से 3 ‘AAP’ और 2 BJP के सदस्य जीतने तय हैं, यानी सारी लड़ाई छठे सदस्य को लेकर है. लेकिन भारी हंगामे की वजह से चुनाव नहीं हो पाया.
किस तरह चुने जाते है सदस्य
MCD में स्टैंडिंग कमेटी बेहद ताकतवर होती है. क्योंकि वित्तीय फ़ैसले लेने के प्रस्ताव पारित करने का अधिकार इसी के पास होता है. इसी वजह से दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी और भाजपा में जंग छिड़ी हुई है. बता दें स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 सदस्य अलग-अलग जोन में चुने जाएंगे. लेकिन 6 सदस्य यहीं MCD के हाउस में चुने जाएंगे. इन्हीं 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में हंगामा बरपा हुआ है.





