दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने अपार्टमेंट में चलायी गोली
delhi miscreants opened fire in the apartment
delhi apartment , delhi news , firing in apartment , firing
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सिद्धार्थ नगर में कल दो नकाबपोश लोगों ने एक अपार्टमेंट के दरवाजे पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं। इसके बाद दोनों फरार हो गए.
आरोपियों ने पहली मंजिल के अपार्टमेंट के दरवाजे पर 2 गोलियां चलाईं और फिर वे नीचे की ओर भाग गए। नकाबपोश लोगों ने भागने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर भी एक अन्य अपार्टमेंट की खिड़की पर भी तीन गोलियां चलाईं.
गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई. दिल्ली पुलिस ने अब CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.





