November 23, 2024 1:57 am

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का बयान, अब दिल्ली पुलिस ने थमा दिया नोटिस

Delhi Police notice on Rahul Gandhi's statement in Bharat Jodo Yatra

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस दिया है. जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन पीड़िताओं की डिटेल्स शेयर करें जिन्होंने उनसे शारीरिक शोषण की शिकायत की थी.

बता दें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर लिखे एक बयान पर संज्ञान लेते हुए नोटिस देते हुए सवाल किए है और जवाब मांगे हैं. ये बयान राहुल गाँधी ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान दिया था.

क्या था बयान

मैंने सुना है महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा है… उन्होंने कहा था कि “एक विशेष मामले में मैंने एक लड़की से बातचीत की, जिसके साथ रेप हुआ था. मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस बुलानी चाहिए तो इस पर उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ मुझे शर्म आ जाएगी.”

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से नोटिस देकर पीड़िताओं की डिटेल्स मांगी है. जिससे उन्हें सिक्योरिटी दी जा सके ये नोटिस पुलिस ने उनके घर जाकर दिया और राहुल गाँधी ने खुद रिसीव भी किया. हालाँकि अभी तक इसको लेकर उनका कोई बयान सामने नहीं आया है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer