नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में एक सदर बाजार (Sadar Bazar) इलाके में शनिवार को एक तेज़ धमाका हुआ. जिसमें कुछ लोग घायल बताये जा रहे है और एक की मौत हुई है.
कुआ थी धमाके की वजह?
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे पानी का पाइप फट गया. जिसमें कुछ लोग घायल हुए, जबकि एक 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें धमाके के बाद लोग भागते नजर आ रहे है.
#Delhi के सदर बाज़ार के कुतुब रोड़ की एक दुकान में जोरदार धमाका, एक की मौत की खबर@DelhiPolice जांच में जुटी, धमाका कैसे हुआ ?
धमाके का Live CCTV #DelhiMarket #SadarBazar #DelhiBlast pic.twitter.com/glW3KM8dyv
— Sunil K Yadav (@SunilYadavRao) January 7, 2023
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक ये ब्लास्ट इलाके में बनी नई पार्किंग में हुआ. जिसके बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों और अन्य चीजों के मलबे से अज्ञात मजदूर को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा गया.





