October 15, 2025 10:23 am

बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने BJP पर साधा निशाना 

 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि “जनता जो मजबूत विकल्प चाहती थी, वो विकल्प हम तैयार कर रहे हैं। समन्वय समिति (गठबंधन की) भी बन गई है…’वन नेशन, वन इलेक्शन’ से पहले उन्हें ‘वन नेशन, वन इनकम’ करनी चाहिए। पहले लोगों के साथ आर्थिक न्याय करें। वे (BJP) पूरे देश पर कब्ज़ा करना चाहते हैं.

वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “बैठक बहुत अच्छी रही है। अब हम सब मिलकर लड़ेंगे। 5 तरह के कामों के लिए कमेटी बन गई है। केंद्र सरकार बहुत कुछ कर रही है, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात हो रही है।

ये तो पहले भी होता था, ये बहुत अच्छा है। बहुत सी चीजें पहले होती थी, जनगणना भी हर 10 साल पर होती थी, लेकिन आपने (BJP) नहीं कराया, ये तो होना चाहिए था। कल इन सब पर भी बात हुई। मुझे पहले से ही शक है कि ये पहले चुनाव करा देंगे। विपक्ष की एकता से ये खतरा महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer