- इस्राइल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी
- 200 से अधिक को हमास ने बनाया बंधक
- इजराइल कि मदद के लिए अमेरिकी सैनिक भी पहुचें
Hamas Israel War : इस्राइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब एक महीने से जारी युद्ध में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें 7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर अचानक हमला किया था जिसमें 1400 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे और हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। अब खबर आ रही है कि इस्राइल की मदद अमेरिका (US) कर रहा है। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इस्राइल में तैनात अमेरिकी कमांडो बंधकों का पता लगाने में मदद कर रहे हैं।
बंधकों में अमेरिकी लोग भी शामिल
सहायक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर पी. मायर ने कहा, ‘हम इस्राइल की कई मामलों में मदद कर रहे हैं। विशेषकर, हम बंधकों के बारे में पता लगाने में मदद कर रहे हैं। बंधकों में अमेरिका के लोग भी शामिल हैं। बंधकों का पता लगाना हमारी जिम्मेदारी है।’ बता दें इससे पहले हमास ने 4 अमेरिकियों को रिहा किया था।
इस्राइल में कितने सैनिक मौजूद
इजराइल की मदद के लिए अमेरिका ने अपने सैनिक भी भेजे हैं। हालाँकि अधिकारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वर्तमान में वहां कितने सैनिक मौजूद हैं। वहीं, अन्य अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रक्षा विभाग ने हाल के हफ्तों में कई दर्जन कमांडो आधुनिक हथियार के साथ भेजे हैं। इसके अलावा एक छोटी टीम पहले से ही मौजूद है।
बंधकों की रिहाई पर चर्चा
अमेरिकी अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस्राइली समकक्षों के साथ कमांडो, FBI, विदेश मंत्रालय और US सरकार बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे। मायर ने कहा कि ‘क्षेत्र में अमेरिकी विशेष अभियान बल भी हमारे अपने नागरिकों को स्थानों से बाहर निकालने और हमारे दूतावासों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए तैयार हैं।’ इन सब से एक बात क्लियर हो जाती है कि Hamas – Israel के बीच युद्ध लम्बा चलने वाला है।