
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे ED, IT लगी हुई है क्योंकि वे 5 साल से सरकार में हैं। इसके साथ ही एमपी को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “सारे सर्वे दिखा रहे हैं कि आगामी चुनाव (Election) में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। अब राज्य में जगह-जगह पर IT, ED के दफ्तर खुल रहे हैं, अधिकारी पदस्थ किए जा रहे हैं।
ED, IT हमारे पीछे लगी
आगे उन्होंने कहा “पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे मंत्री, अधिकारी, कर्मचारी, मुख्यमंत्री पर ED, IT लगी हुई है क्योंकि वे 5 साल से सरकार में हैं। मध्य प्रदेश (MP) जो भ्रष्टाचार का साम्राज्य है वहां अगर ED, IT के दफ्तर खुल रहे हैं तो भाजपा के मंत्री, मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों के घर पर छापा डालें। खबर आ रही है कि विपक्ष पर छापा डालेंगे…ये उनके घबराहट की निशानी है…ये सब डर दिखाने के लिए हो रहा है पर हम डरने वाले लोग नहीं हैं।”





