December 20, 2025 9:07 am

पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में डिनर का आयोजन, जानिए क्या रहा मैन्यू

Google

वाशिंगटन :। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चार दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। इसी कर्म में कल बुधवार को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद रहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में पीएम मोदी शामिल हुए। डिनर में बाजरा और राष्ट्रपति बाइडन के पसंदीदा व्यंजन भी शामिल थे।

खाने में राष्ट्रपति का पसंदीदा भोजन भी शामिल

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।

डिनर का यह है मैन्यू

लेमन डिल योगर्ट सॉस

क्रिस्प्ड मिलेट केक

समर स्कावशेश

मैरिनेटेड मिलेट

ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद

कंप्रेस्ड वाटरमेलन

टैंगी एवाकाडो सॉस

स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम

क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो

रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक

भारतीय नृत्य का हुआ आयोजन

राष्ट्रपति जो बाइडन, जिल बाइडन ने पीएम मोदी के साथ संगीत का आनंद लिया, जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों को समर्पित थी। धूम स्टूडियो के कलाकारों ने यह प्रस्तुति दी थी, जो एक डीएमवी आधारित समूह है। समूह नई पीढ़ी को भारतीय नृत्य के जीवंत संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करता है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer